साल की आखिरी शनिश्चरी अमावस्या पर चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, शनि देंगे बड़ी सफलता
![]() |
साल की आखिरी शनिश्चरी अमावस्या पर चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत-बड़ी सफलता योग |
भाद्रपद अमास्या पर दान-पुण्य, तर्पण आदि करना बहुत शुभ माना जाता है. वहीं शनिवार होने से इस दिन कुछ राशि वालों पर शनि की विशेष कृपा बरसेगी.
इस तरीक से इन लोगों पर बरसेगी शनि की कृपा! देंगे नई नौकरी, पैसे समेत ढेरों लाभ
साल की आखिरी अमावस्या भाद्रपद महीने में पड़ रही है. 27 अगस्त 2022, शनिवार को भाद्रपद अमावस्या है. शनिवार के दिन अमावस्या पड़ने के कारण इसे शनिश्चरी या शनि अमावस्या कहते हैं. इस अमावस्या पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिसका शुभ असर 5 राशि वालों पर पड़ेगा. भाद्रपद अमास्या पर दान-पुण्य, तर्पण आदि करना बहुत शुभ माना जाता है. वहीं शनिवार होने से इस दिन कुछ राशि वालों पर शनि की विशेष कृपा बरसेगी.
1.मेष राशि में इस वक्त शनि का चांदी पाया है, इस कारण इसके जातकों पर शनि मेहरबान रहेंगे. मान-सम्मान बढ़ेगा. मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. आय बढ़ेगी. करियर में तरक्की मिल सकती है. प्रभाव बढ़ेगा. हर काम उत्साह से पूरा करके सम्मान पाएंगे.
2.मिथुन राशि शनि की ढैय्या उतार पर है, लिहाजा जाते-जाते शनि शुभ फल देकर जाएंगे. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. करियर में कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. नई नौकरी मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. रुके काम बनने लगेंगे. सेहत बेहतर होगी.
3.कन्या राशि वालों को नौकरी-व्यापार में अच्छे मौके मिलेंगे. इसका लाभ भविष्य में मिलेगा. आय बढ़ेगी. धन प्राप्ति के योग हैं. जो लोग बाहर पढ़ने जाना चाहते हैं, उनकी इच्छा पूरी होगी. नया काम शुरू करें, शनि की कृपा से सफलता मिलेगी. जीवन में सुख-सुविधाओं का आनंद लेंगे.
4.तुला राशि पर भी शनि की ढैय्या चल रही है, लेकिन ढैय्या खत्म होने वाली है. इस कारण शनि अच्छा फल देंगे. जो काम रुके थे, अब तेजी से बनेंगे. जीवन की तमाम परेशानियां दूर होंगी. सम्मान बढ़ेगा. कामों के अच्छे फल मिलेंगे. नौकरी करने वालों को बड़ा मौका मिल सकता है.
5.मीन राशि पर इस वक्त ताम्र का पाया बना हुआ है. शनि देव की कृपा अच्छे दिन शुरू होंगे. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. किस्मत का साथ मिलेगा. करियर की बाधाएं दूर होंगी और जमकर उन्नति होगी. मन की मुराद पूरी हो सकती है. नौकरी बदलने के लिए अच्छा समय है. परिवार का ध्यान रखें उनके साथ समय बिताएं.
0 टिप्पणियाँ