G-B7QRPMNW6J 10 September को बुध हुए कन्या राशि में वक्री जाने किस राशि को मिलेगी अपार सफलता
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

10 September को बुध हुए कन्या राशि में वक्री जाने किस राशि को मिलेगी अपार सफलता

Jyotish With AkshayG

10 September को बुध हुए कन्या राशि में वक्री जाने किस राशि को मिलेगी अपार सफलता 

10 September को बुध हुए कन्या राशि में वक्री जाने किस राशि को मिलेगी अपार सफलता
10 September को बुध हुए कन्या राशि में वक्री जाने किस राशि को मिलेगी अपार सफलता 


कन्या राशि में वक्री बुध: तिथि और समय 

बुध ग्रह को संवाद, वाणी, बुद्धि, बुध्दि और तर्क आदि का कारक माना जाता है, जो 10 सितंबर, 2022 दिन शनिवार की सुबह कन्या राशि में वक्री होगा और 02 अक्टूबर, 2022 को इसी राशि में मार्गी हो जाएगा। कन्या राशि वक्री बुध, सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन को किस प्रकार प्रभावित कर सकता है।

कन्या राशि में बुध के वक्री होने से जीवन में आने वाले परिवर्तन

7.गलतफहमी

8.मिसकम्यूनिकेशन

9.यात्रा की योजनाओं और संवाद में बाधा उत्पन्न होना

10.दोस्तों के साथ तनाव

11.कार्यस्थल पर प्रोजेक्ट को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा होना

12.किसी बात को लेकर चिंतित रहना या घबराहट होना

13.सही या गलत के बीच फर्क न कर पाना

14.फ्लाइट में देरी होना।  

मेष

बुध कन्या राशि में वक्री के प्रभावस्वरूप जो जातक वकालत के क्षेत्र से जुड़े हैं या जज हैं उन्हें बुध देव उत्तम फल देंगे। वहीं व्यवसाय कर रहे जातकों को भी अपने व्यापार में वृद्धि करने के कई सुनहरे अवसर मिलने वाले हैं। इसके अलावा आपको इस समय आर्थिक जीवन में अपनी आमदनी बढ़ाते हुए अच्छा धन अर्जित करने में भी सफलता मिलेगी। इस राशि के छात्र भी अपनी शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन देते हुए खुद को प्रोत्साहित कर सकेंगे।

कार्यक्षेत्र की बात करें तो कार्यस्थल पर आपके शत्रु भी इस दौरान आपको लगातार हानि पहुंचाने का प्रयास करते दिखाई देंगे। इसलिए आपको बुध के वक्री होते ही सबसे अधिक अपने प्रतिद्वंद्वियों से सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। ऐसे में किसी पर भी जल्दी व आंख मूंदकर विश्वास न करें। साथ ही आपको अपने संबंध बेहतर करने के लिए भी अधिक प्रयास करना होगा। क्योंकि इससे आपको अपने कार्यों को पूरा करने में उनका सहयोग मिल सकेगा। वो नौकरीपेशा जातक जो अपनी नौकरी में किसी प्रकार के परिवर्तन का सोच रहे हैं | विचार कर निर्णय ले | 

वृषभ

इसके अलावा आर्थिक जीवन पर भी वक्री बुध का प्रभाव सकारात्मक रूप से देखने को मिलेगा। जिससे आप अलग-अलग माध्यमों से धन लाभ करते हुए अपने बैंक बैलेंस में वृद्धि कर सकेंगे। परंतु सट्टेबाजी या शेयर मार्केट से जुड़े जातकों को थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत होगी। ऐसे में किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से या शॉर्टकट से जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में अपने धन का निवेश करने से बचें। क्योंकि इससे आपको बड़ा नुकसान भोगना पड़ सकता है। इस राशि के विद्यार्थियों की बात करें तो वे अपनी शिक्षा में बेहतर करते दिखाई देंगे। क्योंकि ये वो अवधि होगी जब छात्रों का पूरा ध्यान उनकी पढ़ाई पर होगा। पारिवारिक जीवन में भी वातावरण में शांति की अनुभूति आपको ख़ुशी देगी। परंतु घर के बच्चों के साथ अच्छा वयवहार करें और उनपर गुस्सा करने से बचें, अन्यथा बच्चों के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं।

मिथुन

जो अपने घर के निर्माण या नवीकरण की सोच रहे हैं उन्हें अपने प्रयासों में बुध देव सफलता देने का कार्य करेंगे। क्योंकि ये समय आपके लिए शुभ रहने वाला है। साथ ही आप अपनी सुख-सुविधाओं में भी खासा वृद्धि करते दिखाई देंगे। कई जातक इस समय किसी यात्रा पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। किन्तु खर्चो पर नियंत्रण रखे | अब बात करें आपके करियर की तो कार्यक्षेत्र पर आपको कुछ समस्याओं से तनाव मिलने की आशंका रहेगी। क्योंकि इस दौरान आपके कार्यों में अड़चन आने से आपके बने हुए कार्य भी रुक जाएंगे। परंतु बावजूद इसके आप उन विपरीत परिस्थिति में भी अपनी समझ का परिचय देते हुए दूसरों की मदद से अपने सभी कार्य पूरे करने में सफल रहेंगे। हालांकि इसमें कुछ समय अधिक लग सकता है। इसलिए धैर्य रखें और शांत होकर ही हर कार्य करें।

पारिवारिक जीवन में भी आपको अपने घर के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करने का और आपसी संबंध मधुर करने का मौका मिलेगा। हालांकि बावजूद इसके आपको पारिवारिक मामलों के प्रति थोड़ी सावधानी बरतते हुए घर से जुड़े हर निर्णय को लेने से पहले सभी सदस्यों की राय अवश्य लेने की सलाह दी जाती है। साथ ही हर उस मुद्दों को उठाने से बचें जिसके कारण घर की शांति भंग हो सकती है। 

कर्क

बुध के कारण कुछ जातकों का वाणी दोष के कारण अपने बॉस व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतभेद भी देखने को मिलेगा। इसलिए अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करें और मर्यादित आचरण बरतें। क्योंकि आशंका अधिक है कि लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकाल लें। पारिवारिक जीवन के लिहाज़ से भी इस अवधि में आपकी अपने भाई-बहनों के साथ गलतफहमी की वजह से संबंधों में परेशानी उत्पन्न होने वाली है। इसलिए घर पर रहते समय आपको खुद को विनम्र रखते हुए अपने गुस्से को खुद पर हावी न होने देने की ज़रूरत होगी।

इसके अलावा आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले भी खुद को शांत रखकर एक बार पुनः सोच-विचार करना होगा। कार्यक्षेत्र पर सभी व्यापारी जातकों को इस समय कोई भी सौदा करते समय हर दस्तावेज को ठीक से पढ़ने की ज़रूरत होगी। साथ ही किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करते हुए उनके साथ अपनी रणनीति साझा करना भी आपके लिए समस्या का कारण बन सकता है। वहीं नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर उनके शत्रु लगातार परेशान करेंगे। इसके परिणामस्वरूप उनकी कार्यक्षमता प्रभावित होगी और उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह

जो जातक अपना पैसा कहीं निवेश करना चाहते हैं तो किसी अन्य की बातों में आकर अपने धन का निवेश करने से बचें और स्वयं बेहद सोच-समझकर ही किसी भी फैसला पर पहुंचें, अन्यथा उन्हें कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। संपत्ति, आदि में निवेश करना भी आपके लिए प्रतिकूल रहेगा। इसलिए अभी ऐसा करने से बचें। वहीं बात करें व्यापारी जातकों की तो यदि वो अपने बिजनेस को लेकर कुछ नया प्लान बना रहे हैं तो उनके लिए अवधि सामान्य से अनुकूल रहेगी। क्योंकि इस समय आपके द्वारा किया गया व्यापार में हर निवेश आपको भविष्य में लाभ देगा। शिक्षा के लिहाज़ से भी इस राशि के छात्रों के लिए अवधि उत्तम रहेगी। ख़ासतौर से कृषि क्षेत्र से जुड़े छात्र अपने द्वारा किए गए सभी प्रयासों में सफल रहेंगे। इतना ही नहीं उन्हें जिन भी विषयों को समझने में पूर्व में जो भी समस्या आ रही थी उनकी वो हर समस्या भी दूर होगी और इससे वे अपना बेहतर प्रदर्शन देने में सक्षम रहेंगे।

बुध कन्या राशि में वक्री की यह अवधि आर्थिक जीवन के लिहाज से भी प्रतिकूल रहेगी। ऐसे में अभी किसी भी प्रकार का धन उधारी पर लेने से बचें, अन्यथा भविष्य में उसे चुकाना आपके लिए मुश्किल होगा। इसके लिए बेहतर यही होगा कि अपनी आमदनी के अनुसार एक सही बजट प्लान बनाएं और उसी के अनुसार ही अपना धन खर्च करें। जितना संभव हो आपको अनावश्यक की चीजों पर भी अपना धन खर्च करने से बचना होगा।

कन्या

आपके शत्रु इस समय सक्रिय रहेंगे और लगातार आपको हानि पहुंचने की कोशिश करेंगे। इसलिए उनके प्रति भी आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। निजी जीवन में बदलती परिस्थितियों पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। खासतौर पर शादीशुदा जातकों को किसी भी अन्य व्यक्ति की सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास करते हुए अपने जीवनसाथी से बहस करने से बचना होगा। अन्यथा आप दोनों के बीच बढ़ती गलतफहमी के कारण आपका रिश्ता खराब हो सकता है। इसलिए साथी से कुछ भी बोलने से पहले परिस्थितियों को स्वयं ठीक से जांच लें। जो लोग विज्ञापन या मीडिया क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए अवधि अधिक अनुकूल रहने के योग बन रहे हैं। परंतु करियर से जुड़ा आपको कोई भी बड़ा निर्णय लेने से अभी बचना होगा, अन्यथा आपको भविष्य में उसके लिए पछताना भी पड़ सकता है। वहीं छात्रों की बात करें तो मीडिया या पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को बुध देव अच्छे परिणाम प्राप्त होने के संकेत बना रहे हैं।

तुला

बुध कन्या राशि में वक्री की अवधि के दौरान आपके अंदर क्रोध की वृद्धि भी हो सकती है। ऐसे में शुरुआत से ही अपनी वाणी का खास ख्याल रखें और किसी को कुछ भी ऐसा न कहें जिससे उनकी भावना आहत हों। हालांकि कार्यक्षेत्र पर आपके लंबे समय से अटके हुए काम आप अपनी लगन और मेहनत के पूरा करने में सफल रहेंगे। परंतु आपको अपने विरोधियों को भी नज़रअंदाज़ न करते हुए उनके प्रति सावधान रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आशंका ये भी है कि वे आपके ही खिलाफ साजिश करते हुए आपको नुकसान पहुंचाएं। इसलिए किसी के साथ भी अपनी रणनीति साझा न करें। निजी जीवन में भी आपको अपनी समझदारी दिखाते हुए हर निर्णय को बुद्धि व बड़ों की सलाह-मशवरा के साथ लेने की ज़रूरत होगी। कई जातकों का इस दौरान अपने पिता के साथ वाद-विवाद भी संभव है। इसलिए घर पर शांति का वातावरण बनाए रखने के लिए आपको उनकी बातों को समझने का प्रयास करना होगा। आर्थिक जीवन के दृष्टिकोण से भी आपको शुरुआत से ही अपने बेकार के खर्चों पर लगाम लगाते हुए अपना धन अधिक खर्च करने से बचना होगा।

वृश्चिक

आपके एकादश भाव में बुध का वक्री होना आपको सामान्य से अनुकूल फल मिलने के योग बनाएगा। आर्थिक पक्ष को देखें तो उसमें आपको मिश्रित फल मिलेंगे। क्योंकि जहाँ इस अवधि में आपको एक से अधिक आय के स्रोतों से आमदनी अर्जित करने में कष्ट संभव है। वहीं यदि आपका कही धन अटका हुआ था तो वो आपको पुनः वापस मिल सकेगा। करियर में भी आप अपने अधूरे पड़े कार्य या प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए उसे पूरा करने में सफल रहेंगे। जिससे सबसे अधिक व्यापारी जातकों को मुनाफा मिलने की संभावना रहेगी। घर-परिवार में शांति और ख़ुशी का वातावरण रहेगा और इससे आप अपना ज्यादातर समय घरवालों के साथ व्यतीत करते दिखाई देंगे। आपके भाई-बहन भी आपका सहयोग करेंगे। परंतु कुछ परिस्थितियां ऐसी भी उत्पन्न हो सकती हैं कि आपका बातचीत के समय अपने भाई-बहनों व किसी मित्र के साथ कोई वाद-विवाद हो। इसलिए इस दौरान अपनी वाणी और शब्दों का चयन सोच-समझकर ही करें। 

धनु

बुध का आपके इस भाव में वक्री होना सबसे अधिक कार्यस्थल या व्यावसायिक पार्टनर के साथ उनके संबंधों को प्रभावित करेगा। क्योंकि इस दौरान कार्यक्षेत्र पर आपको लाभ प्राप्त होंगे और आपकी मेहनत की कार्यस्थल पर जमकर तारीफ भी होगी। यदि आप व्यापार करते हैं तो भी ये समय आपके लिए शुभ रहने वाला है। परंतु कोई भी नए प्रोजेक्ट के सफल होने पर आपको अहंकारी व अभिमानी बनने से भी बचना होगा। क्योंकि इस कारण आपके अधीन कार्य कर रहे कर्मियों के बीच आपकी छवि खराब हो सकती है। वो जातक जो पार्टनरशिप का व्यापार करते हैं उन्हें भी अपने पार्टनर के साथ अच्छे रिलेशन बनाने में बुध देव मदद करेंगे। पारिवारिक जीवन के लिहाज़ से जिन जातकों को अपने घर-परिवार से जुड़ा कोई भी बड़ा निर्णय लेने में परेशानी आ रही थी, उनकी समस्या दूर होगी और वे हर निर्णय लेने में सफल रहेंगे। हालांकि इसके लिए आपको दूसरों से अधिक स्वयं पर विश्वास रखना होगा। साथ ही अपने मन में उठने वाले नकारात्मक विचारों को भी खुद पर हावी न होने देने की आपको सलाह दी जाती है।

मकर

बुध देव मकर जातकों में धार्मिक कार्यों के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ाने वाले हैं। इससे वे किसी प्रकार के धार्मिक कार्य का आयोजन कराने का फैसला ले सकते हैं। आपकी कोई ऐसी प्रॉपर्टी जो लंबे समय से अटकी हुई थी वो आप बेचने में सफल रहेंगे। साथ ही अपने द्वारा किए गए सौदों से भी आपको अच्छा धन लाभ होने की पूरी संभावना है। बुध देव की ये स्थिति आपको अनुकूल फल देने के योग बनाएगी। खासतौर से सभी कानूनी मामलों से संबंधित कार्यों में आपको अपार सफलता मिलेगा। यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा था तो बुध देव उसका फैसला आपके पक्ष में देंगे। इससे आपकी जीत सुनिश्चित होगी और घर-परिवार में भी खुशहाली का माहौल देखने को मिलेगा। कई जातकों को इस दौरान कार्य से संबंधित किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। हालांकि अभी हर प्रकार की यात्रा करने से बचें, अन्यथा आपको हानि संभव है। छात्रों की बात करें तो उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे जातकों को बुध देव सफलता मिलने के योग बनाएगा। क्योंकि ये अवधि उन्हें हर परीक्षा को पास करने में मदद करेगी। 

कुंभ

बुध कन्या राशि में वक्री की इस अवधि में आर्थिक जीवन के लिहाज़ से भी आपको किसी भी प्रकार का धन निवेश करने से बचना चाहिए। साथ ही उधारी पर भी आपका लेन-देन करना इस दौरान आपके लिए कष्टदायक सिद्ध होगा। वो जातक जो सट्टेबाजी, शेयर बाज़ार आदि में लिप्त हैं उन्हें खुद को गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रखने की सलाह दी जाती है। वहीं ऋण के लिए किसी बैंक में आवेदन करना भी आपके लिए नुकसान दायक रहेगा। बुध देव का ये प्रभाव सबसे अधिक आपके बच्चों के साथ आपके संबंधों, आर्थिक जीवन व प्रेम संबंधों को प्रभावित करेगा। कई जातकों की अपने माता-पिता के साथ संबंधों में अलगाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। हालांकि बावजूद इसके परिवार के लोग आपका सहयोग करते दिखाई देंगे। इसके अलावा बुध देव के कारण आप कुछ थकान व खुद पर दबाव महसूस करेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपके अंदर आत्मविश्वास की भी कमी देखी जाएगी। ऐसे में खुद को तरोताज़ा व थकानमुक्त रखने के लिए आपको अच्छी व गहरी नींद लेने की ज़रूरत होगी। इसलिए केवल काम में लगे न रहें और खुद के लिए कुछ समय निकालते हुए अपने शरीर को आराम दें। 

मीन

बुध मीन राशि के चौथे और सातवें घर के स्वामी होते हैं। अब वे 10 सितंबर को आपके सप्तम भाव में वक्री होंगे। ऐसे में व्यापार संबंधित किसी भी सौदे पर हस्ताक्षर करने से पहले हर दस्तावेज को ठीक से पढ़ें। साथ ही आपको आंख मूंदकर हर किसी पर भरोसा करने से भी बचना होगा। पारिवारिक जीवन में भी आपको तानाशाही न करते हुए हर फैसला लेते समय घरवालों से सलाह-मशवरा करना होगा। कई जातक अपने परिवार में किसी प्रकार के कार्यक्रम के संपन्न होने से अपने परिजनों से मुलाक़ात करने में सफल होंगे। इस राशि के छात्रों के लिए समय कुछ प्रतिकूल रह सकता है। इसके पीछे का कारण उनकी स्मरण शक्ति में आई कमी रहेगी और इसकी वजह से वे अपना अच्छा प्रदर्शन देने में सक्षम नहीं होंगे। हालांकि आर्थिक दृष्टिकोण से इस समय आपका वित्तीय पक्ष मजबूत होगा। इसके परिणामस्वरूप यदि धन से जुड़ी कोई पूर्व में समस्या आ रही थी तो वो इस दौरान दूर होने से आप खुद को तनावमुक्त रखने में सफल होंगे। ऐसे में इस समय आपको साझेदारी में या साझेदारी आधारित व्यवसाय में व्यापार करते समय सबसे अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। क्योंकि वो व्यापारी जातक जो पार्टनरशिप के व्यवसाय से जुड़े हैं उनको बुध देव किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की आशंका बनाएंगे। 

कन्या राशि में वक्री बुध के उपाय 

1.बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा और उपवास करें। 

2.इस दौरान दान-पुण्य के काम ज़्यादा करें। 

3.निर्धन और जरूरतमंद लोगों की सहायता करें।  

4.तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएं। 

5.प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। 

Download

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...