श्रावण मास में ये लाल किताब के चमत्कारिक सरल उपाय आप के रुके काम बना देंगें
![]() |
श्रावण मास में ये लाल किताब के चमत्कारिक सरल उपाय आप के रुके काम बना देंगें |
जो आपको सावन के महीने में परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे इसलिए लाल किताब के इन सरल उपाय को जरूर अपनाएं ताकि जीवन के सभी परेशानियां दूर हो जाएं. आइए जानते हैं कि क्या हैं ये असरदार सरल उपाय.
श्रावण मास में ये लाल किताब के चमत्कारिक सरल उपाय आप के रुके काम बना देंगें
सावन का महीना बेहद खास होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन के महीने में जो व्यक्ति भगवान शिव की सच्चे मन से अराधना करते हैं, उनको कष्टों से मुक्ति मिलती है. सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ ही भगवान शंकर की कृपा से भक्तों के मन की मुरादें भी पूरी होती हैं. कहा जाता है कि अगर आप किसी समस्या से परेशान हैं तो यही वो अच्छा समय होता है जब आप इसे दूर कर सकते हैं.लाल किताब में कई ऐसे चमत्कारिक सरल उपाय हैं, जो आपको सावन के महीने में परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे इसलिए लाल किताब के इन चमत्कारिक सरल उपाय को जरूर अपनाएं ताकि जीवन के सभी परेशानियां दूर हो जाएं. आइए जानते हैं कि क्या हैं ये चमत्कारिक सरल उपाय.
घर में धन की कमी रहती है तो सावन में शमी के पेड़ की जड़ को लेकर शिवजी को चढ़ाएं. ऐसा करने के बाद उसे अपनी तिजोरी में लाकर रख दें.इससे धन का संकट दूर होगा.
किसी भी तरह के कोई भी कार्य करने में अगर आप बार-बार असफल हो रहें हैं, तो सावन में सोमवार के दिन 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं, इससे कार्य पर आ रहीं बाधाएं दूर होती हैं.
आपका जीवन से यदि कष्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहें तो सावन के महीने में शिवलिंग पर दही चढ़ाएं. कहा जाता है कि भोले बाबा को दही बहुत पसंद है.भोलेनाथ को दही चढ़ाने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
शादी में अगर कोई अड़चन आ रही है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर की जगह केसर युक्त दूध चढ़ाएं. ऐसा करने से विवाह में आने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा.
यदि आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही या आपके आपके ऊपर परेशानियों का साया हमेशा ही बना रहता है तो आपको सावन में बैल को हरा चारा जरूर खिलाना चाहिए। बैल नंदी का रूप होते हैं इसलिए शिवजी भी इससे बेहद प्रसन्न होते हैं.
0 टिप्पणियाँ