Hariyali Amavasya 2022: पितृ पूजा और राशि अनुसार वृक्ष लगाने से बदलेगा भाग्य जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि, लक्ष्मी प्राप्ति के लिए करें ये एक काम
Hariyali Amavasya 2022: पितृ पूजा और राशि अनुसार वृक्ष लगाने से बदलेगा भाग्य |
हरियाली अमावस्या का शुभ मुहूर्त-
हरियाली अमावस्या दिनाक : गुरुवार, 28 जुलाई 2022 को है|
हरियाली अमावस्या तिथि आरंभ – बुधवार 27 जुलाई 2022, रात 09:11 से शुरू
सावन हरियाली अमावस्या तिथि समाप्त – गुरुवार 28 जुलाई 2022, रात 11:24 तक
उदय तिथि : 28 जुलाई को व्रत रखना बहुत ही शुभ होता है।
हरियाली अमावस्या की पूजा विधि-
सुबह जल्दी उठकर स्नान करके भगवान शिव और पार्वती की पूजा करनी चाहिए। सुहागन महिलाओं को माता पार्वती की पूजा करने के बाद सुहाग सामग्री बांटनी चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन जो भी महिला सुहाग सबंधी सामग्री जैसे हरी चूड़ियां, सिंदूर, बिंदी बांटती है उसके सुहाग की आयु लंबी होती है और घर में खुशहाली बनी रहती है। हरियाली अमावस्या के दिन पीपल और तुलसी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और प्रसाद में मालपुआ का भोग लगाना चाहिए। जो लोग इस दिन उपवास रखते हैं वो शाम को भोजन ग्रहण करके अपना व्रत खोलते हैं।
लक्ष्मी प्राप्ति के लिए लगाएं कदम्ब या आंवले का वृक्ष-
भविष्यपुराण में लिखा है कि जिसको संतान नहीं है, उसके लिए वृक्ष ही संतान हैं। जो वृक्ष लगाते हैं, उनके लौकिक-पारलौकिक कर्म वृक्ष ही करते हैं, इसलिए जिनके संतान नहीं है, उन्हें तो अवश्य वृक्ष लगाने चाहिए। वृक्ष में विद्यमान देवी-देवता पूजा करने वालों की इच्छा पूर्ण करते हैं। दिन-रात ऑक्सीजन देने वाले पीपल में ब्रह्मा, विष्णु व शिव का वास होता है।
धन प्राप्त के लिए : तुलसी, आंवला, बिल्वपत्र और केले के पौधे लगाने चाहिए|
शुभ भाग्य के लिए : अर्जुन, अशोक, नारियल या वट का वृक्ष लगाना चाहिए|
अच्छे स्वास्थ्य के लिए : आंवला, पलाश, ब्राह्मी, अर्जुन, तुलसी और सूरजमुखी के पौधे लगाने चाहिए|
खुशी प्राप्ति के लिए : कदम्ब, नीम या अन्य छायादार पेड़ लगाने चाहिए|
Hariyali Amavasya 2022: बने काम बिगड़ जाते हैं तो हरियाली अमावस्या पर जरूर करें ये उपाय, नहीं रहेगी कोई बाधा
पितृ दोष के चलते यदि आपके काम बनते-बनते बिगड़ जा रहें हैं तो हरियाली अमावस्या पर यह उपाय जरूर करें. पितृ दोष के संकट से छुटकारा मिल जायेगा.
पितरों के लिए रखें भोजन और पानी
हरियाली अमावस्या के दिन सवा मीटर सफेद कपड़े में सूखा नारियल, 250 ग्राम चावल और 11 रुपये बांध लें. अब इस पोटली को 21 बार अपने सिर के चारों तरफ घुमा लें. अब इस पोटली को ऐसे स्थान पर रखें जहां पर किसी की नजर न पड़े. अब एक पत्तल में फल, इत्र, सफेद मिठाई रखकर एक गिलास जल के साथ इसे पितरों को अर्पित करें.
Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर 3 राजयोग, राशि अनुसार पौधे लगाने से पितृ होंगे प्रसन्न
हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार पौधे
मेष राशि: इस राशि के जातकों को हरियाली अमावस्या के दिन आंवले का पौधा लगाना चाहिए. इनसे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी.
वृष राशि: वृष राशि के लोगों को हरियाली अमावस्या के दिन जामुन का पौधा लगाना चाहिए. ऐसा करने से पितर आप पर प्रसन्न रहेंगे. उनकी कृपा सदैव आप पर रहेगी.
मिथुन राशि: ग्रह दोष दूर करने और पितृ दोष से मुक्ति के लिए मिथुन राशि वालों को चंपा का पौधा लगाना चाहिए.
कर्क राशि: आपकी राशि के जातकों को पीपल का पौधा लगाना चाहिए. पीपल के पौधे में देवों का वास होता है. आपको सभी देवों का आशीष प्राप्त होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के लोगों हरियाली अमावस्या के दिन बरगद या अशोक का पौधा लगाना चाहिए. इससे आपको पुण्य लाभ होगा. ग्रह दोष भी दूर होंगे.
कन्या राशि: हरियाला अमावस्या के दिन आप बेल का पौधा लगाएं. यह शिव जी को अत्यंत प्रिय है. इसके अलावा आप जूही का भी पौधा लगा सकते हैं.
तुला राशि: इस राशि के जातकों को हरियाली अमावस्या के अवसर पर अर्जुन या नागकेसर का पौधा लगाना चाहिए.
वृश्चिक राशि: हरियाली अमावस्या पर पितरों की कृपा प्राप्त करने के लिए इस राशि के लोगों को नीम का पौधा लगाना चाहिए.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों को कनेर का पौधा लगाना चाहिए. यदि आपके ग्रह दोषपूर्ण हैं, तो वे ठीक हो जाएंगे और आपको शुभ फल प्रदान करेंगे.
मकर राशि: आपकी राशि के लोगों को शमी का पौधा लगाना चाहिए. आपकी राशि के स्वामी ग्रह शनि देव हैं और सावन शिव जी को प्रिय है. शिव जी को भी शमी के पत्ते अर्पित किए जाते हैं.
कुंभ राशि: आपकी भी राशि के स्वामी शनि देव हैं. आपको हरियाली अमावस्या पर कदंब या आम का पौधा लगाना चाहिए.
मीन राशि: हरियाली अमावस्या के दिन मीन राशि वालों को बेर का पौधा लगाना चाहिए. इस राशि के स्वामी ग्रह देव गुरु बृहस्पति हैं.
0 टिप्पणियाँ