Shani ki vakri chaal 2022 : 3 राशि वालों की किस्मत देगी खूब पैसा-सफलता
![]() |
Shani ki vakri chaal 2022 : 3 राशि वालों की किस्मत देगी खूब पैसा-सफलता |
ढाई साल बाद राशि बदलने वाली शनि ग्रह ने इस साल बीते 29 अप्रैल को अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश किया है. अब आने वाले 5 जून को वे वक्री होने जा रहे हैं. वक्री शनि 3 राशि वालों को जबरदस्त लाभ देंगे.
5 दिन में पलटी मारने वाली है 3 राशि वालों की किस्मत!, वक्री शनि देंगे खूब पैसा-सफलता
शनि की स्थिति में छोटा सा बदलाव भी लोगों की जिंदगी पर बड़ा असर डालता है. फिर तो जून महीने की शुरुआत में ही शनि उल्टी चाल चलने वाले हैं. 5 जून 2022 से शनि वक्री हो जाएंगे. शनि की यह उल्टी चाल कुछ राशि वालों को खून के आंसू रुला सकती है तो कुछ के लिए बहुत सकारात्मक साबित हो सकती है. शनि इस समय अपनी ही राशि कुंभ में हैं. शनि ग्रह 30 साल बाद अपनी ही राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं.
5 जून से वक्री होने जा रहे शनि आने वाले अक्टूबर 2022 तक इसी स्थिति में रहेंगे. इस दौरान वे उन जातकों को ज्यादा परेशान करेंगे जिन पर साढ़े साती या ढैय्या चल रही है. इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में शनि कमजोर हैं, उन्हें भी परेशानी हो सकती है. चूंकि शनि कर्मों के मुताबिक फल देते हैं, इसलिए उन लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है जो जरूरतमंदों-असहायों की मदद करते हैं. सफाई कर्मचारियों, मेहनतकश लोगों का शोषण नहीं करते हैं और उनसे सम्मान से बात करते हैं. फिर भी शनि के वक्री रहने के दौरान मेष, कर्क और सिंह राशि वालों को सतर्क रहना चाहिए.
0 टिप्पणियाँ