G-B7QRPMNW6J World largest bird statue:दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी की मू्र्ति यहां बनी है देखते ही दांतों तले दबा लेंगे आप उंगली
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

World largest bird statue:दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी की मू्र्ति यहां बनी है देखते ही दांतों तले दबा लेंगे आप उंगली

Jyotish With AkshayG

World largest bird statue:duniya ki sabse badi pakshi ki murti yahan bani hai
World largest bird statue:duniya ki sabse badi pakshi ki murti yahan bani hai

World largest bird statue जटायु:-

वैसे तो हमारे भारत देश में खुबसूरत, महंगी और अद्भुत प्रतिमाओं की कमी नहीं है। आज हम बात करने वाले है देश और दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा जो हाल ही में बनकर तैयार हुई है, जिसका नाम है जटायु। यह दक्षिण भारत के राज्य केरल में स्थित है।

65 एकड़ में फैला ये जटायु नेचर पार्क केरल के कोल्लम जिले के चदयामंगलम गांव में स्थित है. इस पार्क से आप यहां के पहाड़ों के मनोरम दृश्य देख सकते हैं. इस पार्क की सबसे खास बात है यहां लगे पौराणिक पक्षी की मूर्ति. 200 फीट लंबी ये मूर्ति 150 फीट चौड़ी और 70 फीट ऊंची है. ये मूर्ति भारत में सबसे बड़ी मूर्तियों में से एक होने के साथ साथ दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी मूर्ति है.

World largest bird statue:duniya ki sabse badi pakshi ki murti yahan bani hai
World largest bird statue:duniya ki sabse badi pakshi ki murti yahan bani hai

World largest bird statue मूर्ति हमारे भारत के केरल राज्य में स्थित है|

रामायण में लिखा है कि जब माता सिता जी का हरण हुआ तो रावण को जटायु नाम के गिद्ध ने रोकने की कोशिश की। युद्ध में जटायु का एक पंख कट गया लेकिन वो तब तक जीवित रहे जब तक प्रभु श्रीराम जी नहीं आए और उन्होंने ने ही प्रभु श्रीराम जी को बताया कि रावण दक्षिण की तरफ गया है।

रामायण में जटायु की कथा को ध्यान में रखते हुए ही इस मूर्ति का एक पंख नहीं है :-

यह मूर्ति जटायु नेशनल पार्क में बनायी गयी है और यह दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी मूर्ति कला है, जो 200 फीट लम्बी, 150 फीट चौड़ी और 70 फीट ऊँची है और समुद्र तल से 350 मी. की ऊँचाई पर स्थित है। 

World largest bird statue इस मूर्ति को बनाने में लगी लागत और समय :-

इस मूर्ति के साथ पूरे पार्क को बनाने में पूरा सात साल का समय लगा है। इस मूर्ति समेत पूरे पार्क के बनने का पहला चरण 100 करोड़ रूपये में पूरा हुआ है, जिसमें एडवेंचर जॉन और एक म्यूजियम शामिल है। साथ ही इसमें एक वाटर टैंक भी बनाया गया है जो बारिश के पानी को इकट्ठा करेगा। जिसमें हर साल 15 लाख लीटर पानी रेन वाटर हार्वेस्टिंग तकनीकि के जरिये उपयोग में लिया जा सकता है, जो वाकई एक बहुत अच्छी सोच है। मूर्ति के बहुत करीब जाने पर आपको इसकी खुबसूरती का अंदाजा होता है।

आमतौर पर कोई भी मूर्ति या इमारत बनने से पहले उस जगह से जंगल को साफ किया जाता है। मगर क्या आपको पता है इस मूर्ति को बनाने से पहले यहाँ पर पूरा एक जंगल बनाया गया है। जी हाँ, ये बिल्कुल सच है। इस मूर्ति के बनने से पहले यहाँ एक बंजर जमीन थी जिसमें लाखों पेड़ – पौधे लगाये गये और इसे एक हरे – भरे जंगल में बदला गया उसके बाद ही इस मूर्ति के बनने का काम शुरू हुआ। यह पार्क केरल के कोलम जिले में पहाड़ी की एक चोटी पर स्थित है। 

World largest bird statue:duniya ki sabse badi pakshi ki murti yahan bani hai
World largest bird statue:duniya ki sabse badi pakshi ki murti yahan bani hai

World largest bird statue के साथ – साथ जटायु नेशनल पार्क में एक म्यूजियम भी है:-

प्रतिमा के साथ – साथ जटायु नेशनल पार्क में एक म्यूजियम भी है जो अभी बनने की प्रक्रिया में है जिसके साथ – साथ एक मंदिर का भी निर्माण किया जा रहा है जो लगभग एक साल में बनकर पूरा हो जाएगा। केरल राज्य की राजधानी तिरूअनंतपूरम से इस पार्क की दूरी 86 किमी. की है। यह पार्क 4 जुलाई 2018 को टूरिस्ट के लिए खोला गया और केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन द्वारा इस मूर्ति का उद्घाटन किया गया।

इस मूर्ति के पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने की वजह से यहाँ पर केबल कार की सुविधा भी दी गयी है और ये केबल कार स्पेशली स्वीट्जरलैंड से मंगवाई गयी है। यहाँ हर रोज चार हजार से भी ज्यादा टूरिस्ट आते है जिसमें से ज्यादातर विदेशी होते है। यहाँ की टिकट की किमत आप केरल टूरिज्म की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है। 2020 के बाद ही जटायु नेशनल पार्क देश की तमाम खुबसूरत और ऐतिहासिक धरोहर में शामिल हो जाएगा जिसका एक अलग इतिहास होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...