After 700 years, a wonderful coincidence is being made on Maha Ashtami |
चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी :-
चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी 29 मार्च को मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि कई मायनों में बेहद खास रहने वाली है क्योंकि इस बार महाअष्टमी पर ग्रहों का अद्भुत संयोग बन रहा है. ग्रहों का ये शुभ संयोग 700 साल बाद बनेगा.
चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी ग्रहों का सयोग:-
28 मार्च को गुरु मीन राशि में अस्त होंगे. इसके बाद मेष राशि में बुध का गोचर होगा. वहीं सूर्य मीन राशि और शनि अपनी राशि कुंभ में विराजमान हैं. इसके अलावा शुक्र और राहु भी मेष राशि में विराजमान हैं. इस तरह से महाअष्टमी के दिन 6 बड़े ग्रह चार राशियों में विराजमान रहेंगे, जिसकी वजह से महासंयोग का निर्माण हो रहा है.
चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी पर बनने वाले योग:-
इस दौरान मालव्य, केदार, हंस और महाभाग्य जैसे योग बनेंगे. ऐसे में इन महायोगों के निर्माण से कई राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. आइए जानते हैं कि ग्रहों के इन अद्भुत संयोग से किन राशियों की किस्मत का ताला खुलेगा.
मकर लग्न और राशि:
After 700 years, a wonderful coincidence is being made on Maha Ashtami |
इस राशि के जातकों के लिए महाष्टमी पर 5 संयोग बनेगा. इस दौरान धन का लाभ के साथ आय में वृद्धि, होगी. इस राशि के जातक प्रॉपर्टी के क्षेत्र में उन्नति कर सकते हैं.
कर्क लग्न और राशि:
After 700 years, a wonderful coincidence is being made on Maha Ashtami |
इस राशि के जातकों के लिए अचानक धन लक्ष्मी का लाभ मिल सकता है. व्यापार के क्षेत्र में वृद्धि होगी. इस राशि के जातकों पर शनि की ढैया भी रहेगी, लेकिन समय अनुकूल रहेगा.
मिथुन लग्न और राशि:
After 700 years, a wonderful coincidence is being made on Maha Ashtami |
नवरात्रि की अष्टमी को मिथुन राशि के जातक का भाग्य उदय होगा. अनेक काम में सफलता मिलेगी, तो सामाजिक तौर पर सक्रियता बढ़ेगी. नौकरी व्यापार के लिए अच्छा रहेगा. वहीं, विपत्तियों से मुक्ति मिलेगी.
कन्या लग्न और राशि:
After 700 years, a wonderful coincidence is being made on Maha Ashtami |
इस राशि के जातकों के लिए व्यवसाय के क्षेत्र में वृद्धि होगी. महागौरी का आशीर्वाद मिलेगा. रुका हुआ काम होगा, तो धन लक्ष्मी का वास होगा.
0 टिप्पणियाँ