G-B7QRPMNW6J महाअष्टमी पर 700 सालों के बाद बन रहा अद्भुत संयोग इन लग्न और राशि वालों की चमकेगी किस्मत
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

महाअष्टमी पर 700 सालों के बाद बन रहा अद्भुत संयोग इन लग्न और राशि वालों की चमकेगी किस्मत

Jyotish With AkshayG
Maha Gauri Ashtami
After 700 years, a wonderful coincidence is being made on Maha Ashtami

चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी :-

चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी 29 मार्च को मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि कई मायनों में बेहद खास रहने वाली है क्योंकि इस बार महाअष्टमी पर ग्रहों का अद्भुत संयोग बन रहा है. ग्रहों का ये शुभ संयोग 700 साल बाद बनेगा.

चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी ग्रहों का सयोग:-

28 मार्च को गुरु मीन राशि में अस्त होंगे. इसके बाद मेष राशि में बुध का गोचर होगा. वहीं सूर्य मीन राशि और शनि अपनी राशि कुंभ में विराजमान हैं. इसके अलावा शुक्र और राहु भी मेष राशि में विराजमान हैं. इस तरह से महाअष्टमी के दिन 6 बड़े ग्रह चार राशियों में विराजमान रहेंगे, जिसकी वजह से महासंयोग का निर्माण हो रहा है.

चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी पर बनने वाले योग:-

इस दौरान मालव्य, केदार, हंस और महाभाग्य जैसे योग बनेंगे. ऐसे में इन महायोगों के निर्माण से कई राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. आइए जानते हैं कि ग्रहों के इन अद्भुत संयोग से किन राशियों की किस्मत का ताला खुलेगा.

मकर लग्न और राशि: 

Capricorn Ascendant and Rashi
After 700 years, a wonderful coincidence is being made on Maha Ashtami


इस राशि के जातकों के लिए महाष्टमी पर 5 संयोग बनेगा. इस दौरान धन का लाभ के साथ आय में वृद्धि, होगी. इस राशि के जातक प्रॉपर्टी के क्षेत्र में उन्नति कर सकते हैं.

कर्क लग्न और राशि: 

Cancer ascendant and zodiac sign
After 700 years, a wonderful coincidence is being made on Maha Ashtami

इस राशि के जातकों के लिए अचानक धन लक्ष्मी का लाभ मिल सकता है. व्यापार के क्षेत्र में वृद्धि होगी. इस राशि के जातकों पर शनि की ढैया भी रहेगी, लेकिन समय अनुकूल रहेगा.

मिथुन लग्न और राशि: 

Gemini Ascendant and Rashi
After 700 years, a wonderful coincidence is being made on Maha Ashtami


नवरात्रि की अष्टमी को मिथुन राशि के जातक का भाग्य उदय होगा. अनेक काम में सफलता मिलेगी, तो सामाजिक तौर पर सक्रियता बढ़ेगी. नौकरी व्यापार के लिए अच्छा रहेगा. वहीं, विपत्तियों से मुक्ति मिलेगी.

कन्या लग्न और राशि: 

Virgo Ascendant and Rashi
After 700 years, a wonderful coincidence is being made on Maha Ashtami


इस राशि के जातकों के लिए व्यवसाय के क्षेत्र में वृद्धि होगी. महागौरी का आशीर्वाद मिलेगा. रुका हुआ काम होगा, तो धन लक्ष्मी का वास होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...