G-B7QRPMNW6J सालभर जीवन में नहीं आएगी कोई समस्या कुंडली में ग्रहों को शक्ति दे इन उपायों से सुख-चैन से कटेगी लाइफ
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

सालभर जीवन में नहीं आएगी कोई समस्या कुंडली में ग्रहों को शक्ति दे इन उपायों से सुख-चैन से कटेगी लाइफ

Jyotish With AkshayG

At the beginning of the year on Monday
Give strength to the planets in the horoscope and with these measures you will spend your life peacefully


Grah shanti ke upay: 

नए साल में सुख, आर्थिक लाभ और समृद्धि के लिए ग्रह शांति के उपाय करें। जिससे आप के घर जीवन में सालभर होगी खुशहाली, धन लाभ, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी. करे ये ग्रहों को मजबूत करने के वैदिक उपाय . 

At the beginning of the year on Monday, January 01 नए साल की शुरुआत 1 जनवरी सोमवार को :

नए साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी यानी सोमवार के दिन एक लोटे में जल भरें और शिवलिंग का अभिषेक करें। शिव मंदिर जाएं, भोलेनाथ की पूजा करें और उनसे पूरे साल अपना आशीर्वाद बनाए रखने के लिए कहें।

भगवान शंकर को बेलपत्र अत्यंत प्रिय है। साल के पहले दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं। ऐसा कहा जाता है कि भोलेनाथ बेलपत्र से शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने अनुयायियों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस दिन गेहूं के आटे, चीनी और घी से पका हुआ प्रसाद चढ़ाएं।

नए साल की आधिकारिक शुरुआत सोमवार को हो गई. ऐसे में आपको इस दिन भगवान शंकर के निमित्त सफेद वस्त्र धारण करना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि 2024 में भगवान शिव की कृपा आप पर बनी रहे तो 1 जनवरी को स्नान करने के बाद सफेद वस्त्र पहनें, माथे पर चंदन का तिलक लगाएं और घर से निकलें।

ऐसा कहा जाता है कि नए साल के दिन दान करना सबसे महान होता है। ऐसा कहा जाता है कि नए साल के दिन दान देने से पूरे साल घर में समृद्धि और खुशियाँ आती हैं। 1 जनवरी को सफेद वस्तुएं जैसे चीनी, दूध, दही और सफेद कपड़े का दान करें। इन वस्तुओं का दान करने से भगवान शंकर बहुत प्रसन्न होते हैं।

नए साल के पहले दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को एक नारियल दें। पूजा समाप्त होने के बाद इस नारियल को लाल रंग के कपड़े से लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।

Nav Grah Remedies: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का हमारे जीवन में बहुत असर पड़ता है. कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में उसकी ग्रहों की दिशा या दशा अच्छी न हो तो उसे जीवन में अनेक कष्टों का सामना करना पड़ता है. प्रगति रुक जाती है, आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है आदि. वहीं अगर ग्रह शुभ स्थिति में हो तो धन लाभ, मान-सम्मान प्रगति, उन्नति हर सुख-सुविधा की प्राप्ति होती है. ऐसे में नए साल की शुरुआत में आप अपने ग्रहों को मजबूत करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं ताकि आपको सालभर इसका फल मिले. 

Nav Grah Remedies नव ग्रहों के वैदिक उपाय:

#1. सूर्य के उपाय:

सूर्य की स्थिति अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में खराब हो ऐसे व्यक्ति के आत्मविश्वास में कमी होती है. जिस वजह से वह कोई भी काम पूरा करने में नाकामयाब होता है. सूर्य की स्थिति मजबूत करने के लिए रोजाना सुबह सूर्य भगवान को अर्घ्य देना चाहिए. इसके अलावा रविवार के दिन गुड, गेंहू, तांबा आदि का दान करना भी शुभ होता है.

#2. चंद्र के उपाय:

कुंडली में अगर चंद्र की स्थिति खराब हो तो व्यक्ति को मानसिक समस्याएं हो सकती है. चंद्रमा मन का कारक माना जाता है. कहते हैं इसकी कमजोर स्थिति से व्यक्ति को तनाव, नींद की समस्या, निर्णय लेने में परेशानी आदि का सामना करना पड़ता है. चंद्र की स्थिति मजबूत करने के लिए पूर्णिमा का व्रत करें और रात के समय चंद्र को अर्घ्य देकर खीर चढ़ाएं. इसके अलावा शिवलिंग पर दूध का अधिषेक करना भी शुभ माना जाता है.

#3. मंगल के उपाय:

मंगल ग्रह अगर अशुभ हो तो व्यक्ति के रिलेशनशिप में समस्या आती है. किसी भी तह की दुर्घटना का भय रहता है. करियर में बाधा आती है. मंगल की स्थिति मजबूत करने के लिए हनुमान जी को लाल चंदन अर्पित करें. मंगलवार का व्रत करना भी शुभ होता है.

#4. बुध के उपाय:

बुध ग्रह कमजोर को तो व्यक्ति की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है. स्किन की समस्या, पेट में दर्द, नाखून का टूटना आदि जैसी शारीरिक समस्या होती है. व्यापार में काफी नुकसान उठाना पड़ता है. कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत करने के लिए भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए और बुधवार का व्रत रखना चाहिए.

#5. बृहस्पति के उपाय: 

गुरु या बृहस्पति की स्थिति कुंडली में खराब हो तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. स्वास्थ्य, मान सम्मान, धन, रिलेशनशिप आदि में परेशानी आती है. इससे लोगों का बुरा वक्त शुरु हो जाता है. कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत करने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और गुरुवार को पीली चीजों का दान करना चाहिए.

#6. शुक्र के उपाय:

शुक्र का संबंध भौतिक सुख-सुविधाओं से हैं. अगर कुंडली में शुक्र की स्थिति खराब हो तो व्यक्ति को पारिवारिक सुख नहीं मिल पाता. शादी, प्रेम से वह वंछित रहता है. धन से जुड़ी समस्याओं का उसे सामना करना पड़ता है. कुंडली में शुक्र की स्थ्ति मजबूत करने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए, श्रीसूक्त का पाठ करना भी शुभ रहता है.

#7. शनि के उपाय:

शनि के अशुभ प्रभाव से तो सभी वाकिफ है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की स्थिति खराब है तो उसे आर्थिक, मानिसक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ता है. ऐसे व्यक्ति जीवन बहुत कष्टमय हो जाता है. शनि की पीड़ा से बचने के लिए शनिवार को सरसों के तेल का दान करना चाहिए. गरीबों को अन्न दान, काले कपड़े का जान करना शुभ होता है.

 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ


Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...