G-B7QRPMNW6J मानो या ना मानो नाम में आया आधा अक्षर वअं की बिंदी ला सकती है जीवन मे भूचाल
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

मानो या ना मानो नाम में आया आधा अक्षर वअं की बिंदी ला सकती है जीवन मे भूचाल

Jyotish With AkshayG

मानो या ना मानो नाम में आया आधा अक्षर वअं की बिंदी ला सकती है जीवन मे भूचाल

मानो या ना मानो नाम में आया आधा अक्षर वअं की बिंदी ला सकती है जीवन मे भूचाल
मानो या ना मानो नाम में आया आधा अक्षर वअं की बिंदी ला सकती है जीवन मे भूचालhttps://jyotishwithakshayji.blogspot.com/2022/03/blog-post_18.html


हम सब को किसी ना किसी नाम से संबोधित किया जाता है | परन्तु शायद ही किसी ने ध्यान दिया हो की नामों में प्रयोग की गयी मात्र छोटी सी अंक की बिंदी जीवन में किस तरह से आकस्मिक विपरीत परिवर्तन ला सकती है | आज हम कुछ ऐसे ही नामो पर चर्चा करेंगे एवं इसका संभव निदान करने की भी कोशिश करेंगे |

[बिंदु (अनुस्वार) वे शब्द जिनका उच्चारण नाक से होता है, उन्हे अनुस्वार कहते हैं।] अर्तार्थ बिंदु वायु का प्रतिक है, और ये चन्द्र बिंदु का भी एक आधा [लघु] रूप है |

क्योकि हम इसका उच्चारण नाक से करते है | जिससे हम प्राण वायु लेते है | जिन लोगों के नाम में इसका प्रयोग हुआ है | वहाँ पर ये देखा गया है की इनको उन्नति भी तेजी से [वायु की तरह ] मिलती है | किन्तु ये स्वम पर नियंत्रण नहीं रख पते है , भावनाओं में बह कर या कहे की दुसरो पर विश्वास करके अपना अहित कर लेते है | वायु प्रधान होने के कारण विचारो की एक अपनी ही दुनिया में घिरते जाते है | अपना हिर्दय खोल का कर रखने में पीछे नहीं हटते |

इसी श्रंखला में पहला नाम सुशांत सिंह राजपूत का लेते है | नाम की बिंदी वायु प्रधान होने के कारण, वायु की गति से ही इन्होने ख्याति को प्राप्त किया | इनके जीवन में महिलाओं का आवागमन स्वयं ही बन जाता है, ये अपने अच्छे बुरे की पहचान ना करते हुए सभी से जल्दी घनिष्ठ सम्बन्ध बना लेते हैं जिसका प्रतिकूल परिणाम जल्दी ही सामने आ जाता हैं | बिंदु के वायु स्वरुप होने के कारण ये नशे जैसी आदतों में घिर जाते है | ये जिन लोगों के संपर्क में आते है उन लोगों की गलत सांगत से ये खुद बचा नहीं पाते है | इनके सरल स्वभाव का लोग गलत फायदा उठाते है | जैसे वायु स्वाभाविक रूप से एक स्थान पर नहीं टिकती , ऐसे ही ना चाहते हुए भी इनके सम्बन्ध लम्बे समय तक नहीं टिक पाते है | ऐसे नाम वाले लोगों को इसका खामियाजा अपनी जान व् माल से चुकाना पड़ता है |

चंद्रबिंदु का ही भाग होने के कारण इन लोगों के साथ स्वाभाविक रूप से कुछ ऐसी स्थितियां बन जाती है कि ये अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते और जल्द ही दुनिया को अलविदा कह जाते है | जैसे -- संजीव कुमार , इंदर कुमार, लक्ष्मीकांत बेर्डे आदि

उपाय: - नाम को बदल पाना तो सबके लिए संभव नहीं हो पाता है | अतः ऐसे नामो के लिए जहा तक संभव हो (Name Plate, Social Media, Visiting cards आदि) सके short form में लिख सकते हैं जैसे सुशांत सिंह राजपूत के लिए S.Sing Rajput या S S Rajput आदि |

आगे बढ़ते है नाम में आये आधे अक्षर के साथ ...........................................
एक नाम जो सबके दिलो में है वो है दिव्या भारती
इन नामो की व्याख्या के लिये जुड़े रहिये हमारे साथ ............................

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ


Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...