G-B7QRPMNW6J तुलसी के पास कभी भी ना रखें ये 5 चीजें वरना विपरीत समय देगा दस्तक
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

तुलसी के पास कभी भी ना रखें ये 5 चीजें वरना विपरीत समय देगा दस्तक

Jyotish With AkshayG

तुलसी के पास कभी भी ना रखें ये 5 चीजें वरना विपरीत समय देगा दस्तक

तुलसी के पास कभी भी ना रखें ये 5 चीजें वरना विपरीत समय देगा दस्तक
तुलसी के पास कभी भी ना रखें ये 5 चीजें वरना विपरीत समय देगा दस्तक


हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी के समान पूजनीय माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी रहती है वहां सुख-समृद्धि का वास होता है. भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी का पत्ता होना अनिवार्य माना गया है.

हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. यही कारण है कि लोग इसे अपने घरों में लगाते हैं. शास्त्रों के अनुसार जिन घरों में तुलसी का पौधा हरा-भरा रहता है वहां खुशहाली के साथ-साथ सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. शास्त्रों के मुताबिक घर-परिवार में सुख-शांति के लिए तुलसी के आसपास कुछ चीजों को ना रहने दें.

तुलसी के आसपास ना रखें ये चीजें
-जिस स्थान पर तुलसी का पौधा मौजूद हो उसके आसपास की जगह बिल्कुल साफ-सुथरी होनी चाहिए. अगर तुलसी सूख रहा है या मुरझा रहा है तो इसकी वजह अशुद्धता हो सकती है. ऐसे में हर दिन तुलसी के आसपास स्वच्छता का ख्याल रहना चाहिए.

-तुलसी के आसपास जूठन, जूते-चप्पल, झाड़ू या कचरे नहीं होना चाहिए. इसके अलावा तुलसी के साथ दूसरे फूल-पत्तियों को नहीं लगाना चाहिए. दरअसल जिस गमले में तुलसी का पौधा लगा हो उसमें अन्य पौधा लगाना सही नहीं माना गया है. दूध मिला हुआ जल तुलसी में चढ़ाने से तुलसी हरी भरी रहती है.

-कई बार लोग शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाते वक्त जल भी चढ़ाते हैं. शाम के वक्त तुलसी में जल चढ़ाना शुभ नहीं माना गया है. इसके अलावा तुलसी के पास जल से भारा हुआ पात्र नहीं रखना चाहिए. साथी ही तुलसी में दीया दिखाने के बाद दीपक को वहां से हटा देना चाहिए, क्योंकि तुलसी के नीचे बुझा हुआ दीपक रखना अशुभ माना गया है.

-घरों में तुलसी को चुनरी ओढ़ाकर रखा जाता है. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब चुनरी पुरानी हो जाए या फट जाए तो उसे एकादशी या किसी शुभ मुहूर्त में बदल दें.

-अक्सर महिलाएं स्नान के बाद खुले बाल में ही तुलसी को जल देती हैं. तुलसी को भगवान से सदा सुहागन रहने का वरदान मिला है. ऐसे में सौभाग्य में वृद्धि के लिए बालों को बांधकर और मांग में सिंदूर लगाकर तुलसी में जल अर्पित करना चाहिए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...