G-B7QRPMNW6J Aaj ka Vedic Hindu Panchang 28 March 2024: देखे वैदिक हिन्दू पंचांग, गुरुवारऔर संकष्ट चतुर्थी पूजा विधि विशेषांक
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

Aaj ka Vedic Hindu Panchang 28 March 2024: देखे वैदिक हिन्दू पंचांग, गुरुवारऔर संकष्ट चतुर्थी पूजा विधि विशेषांक

Jyotish With AkshayG

आज दिनांक - 28 मार्च 2024 का वैदिक हिन्दू पंचांग और गुरुवार,संकष्ट चतुर्थी पूजा विधि विशेषांक

दिन - गुरुवार
विक्रम संवत् - 2080
अयन - उत्तरायण
ऋतु - वसंत
मास - चैत्र
पक्ष - कृष्ण
तिथि - तृतीया शाम 06:66 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र - स्वाती शाम 06:38 तक तत्पश्चात विशाखा
योग - हर्षण रात्रि 11:13 तक तत्पश्चात वज्र
राहु काल - दोपहर 02:17 से 03:49 तक
सूर्योदय - 06:36
सूर्यास्त - 06:54
दिशा शूल - दक्षिण
ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:02 से 05:49 तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:21 से 01:08 तक
व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी, छत्रपति शिवाजी जयंती (ति.अ.)
विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
संकष्ट चतुर्थी - 28 मार्च
(चंद्रोदय : रात्रि 09:24)

क्या है संकष्ट चतुर्थी ?


संकष्ट चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी । संकष्ट संस्कृत भाषा से लिया गया एक शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘कठिन समय से मुक्ति पाना’।

इस दिन व्यक्ति अपने दुःखों से छुटकारा पाने के लिए गणपति की अराधना करता है । पुराणों के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना बहुत फलदायी होता है । इस दिन लोग सूर्योदय के समय से लेकर चन्द्रमा उदय होने के समय तक उपवास रखते हैं । संकष्ट चतुर्थी को पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा-पाठ की जाती है ।

संकष्ट चतुर्थी पूजा विधि


गणपति में आस्था रखने वाले लोग इस दिन उपवास रखकर उन्हें प्रसन्न कर अपने मनचाहे फल की कामना करते हैं ।

इस दिन आप प्रातः काल सूर्योदय से पहले उठ जाएँ ।

व्रत करने वाले लोग सबसे पहले स्नान कर साफ और धुले हुए कपड़े पहन लें । इस दिन लाल रंग का वस्त्र धारण करना बेहद शुभ माना जाता है और साथ में यह भी कहा जाता है कि ऐसा करने से व्रत सफल होता है ।

स्नान के बाद वे गणपति की पूजा की शुरुआत करें । गणपति की पूजा करते समय जातक को अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए ।

सबसे पहले आप गणपति की मूर्ति को फूलों से अच्छी तरह से सजा लें ।

पूजा में आप तिल, गुड़, लड्डू, फूल ताम्बे के कलश में पानी, धुप, चन्दन , प्रसाद के तौर पर केला या नारियल रख लें ।

ध्यान रहे कि पूजा के समय आप देवी दुर्गा की प्रतिमा या मूर्ति भी अपने पास रखें । ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है ।

गणपति को रोली लगाएं, फूल और जल अर्पित करें ।

संकष्टी को भगवान् गणपति को तिल के लड्डू और मोदक का भोग लगाएं ।

गणपति के सामने धूप-दीप जला कर निम्लिखित मन्त्र का जाप करें ।
गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्।
उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्।।

पूजा के बाद आप फल फ्रूट्स आदि प्रसाद सेवन करें ।

शाम के समय चांद के निकलने से पहले आप गणपति की पूजा करें और संकष्ट व्रत कथा का पाठ करें ।

पूजा समाप्त होने के बाद प्रसाद बाटें । रात को चाँद देखने के बाद व्रत खोला जाता है और इस प्रकार संकष्ट चतुर्थी का व्रत पूर्ण होता है ।

कार्य सिद्धि के लिए Mantra:


1. ॐ सुमुखाय नम: 
2. ॐ एकदंताय नम: 
3. ॐ कपिलाय नम: 
4. ॐ गजकर्णाय नम: 
5. ॐ लंबोदराय नम: 
6. ॐ विकटाय नम: 
7. ॐ विघ्ननाशाय नम: 
8. ॐ विनायकाय नम: 
9. ॐ धूम्रकेतवे नम: 
10. ॐ गणाध्यक्षाय नम: 
11. ॐ भालचंद्राय नम: 
12. ॐ गजाननाय नम: ।

जो भी साधक श्री गणेश जी को रोज सिंदूर अर्पित कर इन 12 नाम का जाप करता है उसे कार्य सिद्धि प्राप्त होती है । - नारद पुराण

गुरुवार विशेष


हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय का थोड़ा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी स्थायी होती है और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी हो जाती है ।

गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति के प्रतीक आम के पेड़ की निम्न प्रकार से पूजा करें :

एक लोटा जल लेकर उसमें चने की दाल, गुड़, कुमकुम, हल्दी व चावल डालकर निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए आम के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं ।
  
ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः ।

फिर उपरोक्त मंत्र बोलते हुए आम के वृक्ष की पांच परिक्रमा करें और गुरुभक्ति, गुरुप्रीति बढ़े ऐसी प्रार्थना करें । थोड़ा सा गुड़ या बेसन की मिठाई चींटियों को डाल दें ।

(Disclaimer - The information given in this article has been collected from various mediums like Panchang, beliefs, or religious scriptures and has been brought to you. Our aim is only to provide information. For accurate and correct decisions, consult the concerned expert as per your horoscope. must take.)



इसी प्रकार की रोचक और जीवन उपयोगी जानकारियां पाने के लिए

Whatsapp Group Join करे
https://chat.whatsapp.com/BsWPoSt9qSj7KwBvo9zWID                                                                                                                                                 9837376839

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...