G-B7QRPMNW6J Dev Uthani Ekadashi :देव उठनी एकादशी पर इन राशि के लोगों की पैसों से भरेगी झोली करें ये उपाय
You may get the most recent information and updates about Numerology, Vastu Shastra, Astrology, and the Dharmik Puja on this website. **** ' सृजन और प्रलय ' दोनों ही शिक्षक की गोद में खेलते है' - चाणक्य - 9837376839

Dev Uthani Ekadashi :देव उठनी एकादशी पर इन राशि के लोगों की पैसों से भरेगी झोली करें ये उपाय

Jyotish With AkshayG

On Dev Uthani Ekadashi, the bags of people of these zodiac signs will be filled with money
On Dev Uthani Ekadashi, the bags of people of these zodiac signs will be filled with money


Dev Uthani Ekadashi :देव उठनी एकादशी पर इन राशि के लोगों की पैसों से भरेगी झोली करें ये उपाय

इस बार देव उठनी एकादशी बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन कुछ खास योग बनने जा रहे हैं. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और महालक्ष्मी योग का संयोग बनने जा रहा है. जिसके कारण कुछ राशियों पर श्रीहरि की कृपा बरसेगी. 148 दिन बाद निद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु देव उठनी एकादशी 23 नवंबर, गुरुवार की है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. देव उठनी एकादशी को देवोत्थान एकादशी और देव प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. देव उठनी एकदाशी से सभी मांगलिक कार्यों जैसे विवाह, मुंडन आदि का श्रीगणेश होगा और पांच महीने के चातुर्मास का समापन भी होगा.

भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है, इसलिए देवउठनी एकादशी पर उनके प्रिय पौधे तुलसी को कुछ चीजें अर्पित करनी चाहिए |

इस बार देव उठनी एकादशी का व्रत 23 नवंबर, गुरुवार को रखा जाएगा. देव उठनी एकादशी पर श्रीहरि चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं. इस दिन जो भी जातक उपवास रखता है उस पर श्रीहरि के साथ माता लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है. 

Dev Uthani Ekadashi : देव उठनी एकादशी के दिन करें ये उपाय 

लाल चुनरी

Dev Uthani Ekadashi देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं. देव उठनी एकादशी के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाने से जीवन में धन वैभव की प्राप्ति होती है.

पीला धागा

Dev Uthani Ekadashi देव उठनी एकादशी के दिन एक पीले धागे में 108 गांठ लगाएं और उसे तुलसी के गमले पर बांध दें. इसके बाद माता तुलसी के सामने प्रार्थना करें.

लाल कलावा

Dev Uthani Ekadashi देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी को लाल कलावा जरूर बांधे, ऐसा करने से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी और श्रीहरि और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

कच्चा दूध

Dev Uthani Ekadashi इस दिन माता तुलसी पर कच्चा दूध अर्पित करें. उससे पहले तुलसी के समक्ष एक दीपक जलाएं. फिर उनके सामने प्रार्थना करें.

तुलसी दल

Dev Uthani Ekadashi देव उठनी एकादशी के दिन श्रीहरि को 11 तुलसी दल अर्पित करें. जिन लोगों के विवाह में परेशानी आ रही है या जिनका विवाह नहीं हो पा रहा है, वो यह उपाय जरूर करें. [ तुलसी दल एक दिन पूर्व ही तोड़ ले, क्योकि एकादशी के दिन तुलसी को स्पर्श करना वर्जित है ]

Dev Uthani Ekadashi के दिन इन राशियों पर बरसेगा पैसा  

मेष

मेष राशि वालों पर धन की वर्षा हो सकती है. अचानक की धन की प्राप्ति हो सकती है. श्रीहरि की कृपा से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी.

कर्क

कर्क राशि वालों के व्यापार में उन्नति होगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. ये समय धन कमाने के लिए सबसे अच्छा होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.

तुला

तुला वालों को करियर में ऊंचाइयां प्राप्त हो सकती है. निवेश के लिए यह समय सबसे अच्छा रहेगा. देव उठनी एकादशी से तुला वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

वृश्चिक

वृश्चिक वालों को ज्यादातर कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बढे़गी. छात्रों के लिए ये समय सबसे अच्छा रहेगा.

देवउठनी एकादशी के दिन दान

1.देवउठनी एकादशी के दिन दान करना बहुत शुभ माना जाता है.

2.इस दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन, वस्त्र, धन, आदि दान करना चाहिए.

3.दान देने से पुण्य मिलता है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

देवउठनी एकादशी के दिन मान्यताएं

1.देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

2.इस दिन दान करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है.

3.इस दिन उपवास करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

What to eat on Devuthani Ekadashi?

Fruits, sugar, buckwheat, potatoes, sago, sweet potatoes, olives, coconut, milk, almonds, ginger, black pepper, rock salt, etc. can be consumed during Ekadashi fast. It is believed that one should avoid eating rice on the day of Ekadashi.

Can we drink tea during the Ekadashi fast?

Can tea be drunk during waterless fasting? The word Nirjala means without water. That means tea cannot be made without water. That's why it can't be drunk.

What to eat in the evening during the Ekadashi fast?

During the Ekadashi fast, you can include food items like sweet potato, buckwheat, potato, sago, coconut, black pepper, rock salt, milk, almonds, ginger, sugar, etc.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...